जम्मू। J-K: 2 Indian Army personnel killed जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेढ़ हो गई। जिसमें दो जवानों शहीद हो गए हैं। जबकि चार अन्य की घायल होने की खबर है। सेना ने एक बयान में कहा, राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया गया था।
J-K: 2 Indian Army personnel killed शुक्रवार को लगभग 07:30 बजे, खोज दल ने एक गुफा में घुसे आतंकवादियों की मौजूदगी का पता लगाया। आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक उपकरण चलाया। एक अधिकारी सहित चार और सैनिकों के घायल होने के साथ सेना की टीम को दो जवान हताहत हुए हैं। सेना ने कहा कि आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल के लिए निर्देशित किया गया है। घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है।
क्षेत्र में मुठभेड़ से तनाव ना फैले इसके चलते एहतियात के तौर पर इंटरनेट की सेवाओं को भी राजौरी में बैन कर दिया गया है। जबतक हालात सामान्य नहीं होते इंटरनेट सेवाएं यहां बंद रहेंगी। वहीं इस पूरे मुठभेड़ की जानकारी देते हुए भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया।
J-K: 2 Indian Army personnel killed, 4 injured in Rajouri encounter
Read @ANI Story | https://t.co/FPhmNUOmDr#JammuKashmir #JK #Rajouri #IndianArmy pic.twitter.com/XSMCuSvzEZ
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2023