This city will become the world's first 5G network smart city

दुनिया की पहली 5जी नेटवर्क स्मार्ट सिटी बनेगा ये शहर, आज देश के चुनिंदा शहरों में होगी नीलामी

दुनिया की पहली 5जी नेटवर्क स्मार्ट सिटी बनेगा ये शहर, आज देश के चुनिंदा शहरों में होगी नीलामी This city will become the world's first 5G

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : July 26, 2022/8:27 am IST

 First smart city with 5G Network: भोपाल। आज देश के चुने हुए शहरों में 5G नेटवर्क की नीलामी होनी है। जिसमें चुनिंदा शहरों में भोपाल भी शामिल होगा। दुनिया की पहली 5G नेटवर्क वाली स्मार्ट सिटी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को शामिल किया गया है। ट्राई ने पिछले सप्ताह 3 अलग अलग ऑपरेटर के साथ की टेस्टिंग की है। बताया जा रहा है कि यह टेस्टिंग पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5G स्मॉल सेल की टेस्टिंग की गई है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 

Read more: महानदी में बहा 32 वर्षीय युवक, SDRF की टीम कर रही तलाश  

 5G Network Smart City: बता दें कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई के वरिष्ठ अधिकारियों, दूरसंचार कंपनियों और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यालय में बैठक की गई थी, जिसमें शहर में 5जी सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था जो अब पूरा होने जा रहा है। ट्राई मुख्यालय दिल्ली के सलाहकार संजीव शर्मा यहां उपस्थित रहे।

Read more: सावन शिवरात्रि पर गलती से भी न करें ये कार्य, जानें सावन व्रत से जुड़े नियम  

इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी तैयारी
 5G Network Smart City:यह 5G नेटवर्क का इंफ्रास्ट्रक्चर भविष्य को देखते हुए तैयार किया जायेगा। इस कार्य में भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड दूरसंचार कंपनियों के लिए फेसिलिटेटर का कार्य करेगा। पायलेट प्रोजेक्ट के बाद पूरे शहर को यह सुविधा मिलेगी। 5जी नेटवर्क की सुविधा के लिए देश में भोपाल स्मार्ट सिटी के अलावा चुनिंदा एयरपोर्ट, पोर्ट और नवा मेट्रो मेंगलूरू का चयन पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया है। 5जी नेटवर्क शुरू होने से इंटरनेट की हाई स्पीड नागरीकों को मिलने लगेगी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें