पेट्रोल पंप के NOC के लिए 1 लाख 25 हजार की रिश्वत ले रहा था ये अफसर, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
This officer was taking bribe of 1 lakh 25 thousand for NOC of petrol pump, Lokayukta arrested
पन्नाः मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के लगातार मामले लाख कोशिशों के बाद भी नहीं थम रहा है। अलग- अलग जिलों से लगातार मामले सामने आ रहे है। इन रिश्वत खोर अफसरों पर लोकायुक्त के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
read more : CRPF जवान ने की खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
इसी बीच सागर लोकायुक्त ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने खाद्य अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा है। ये अफसर पेट्रोल पंप के NOC के लिए 1 लाख 25 हजार की रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान लोकायुक्त ने उन्हे पकड़ लिया। इसके साथ ही 15 हजार रु की रिश्वत लेते विभाग का बाबू भी गिरफ्तार हुआ है।

Facebook



