Dhan Kharidi: इस बार 2040 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी, उपार्जन के साथ मिलिंग भी कराएगी सरकार

इस बार 1204 जन केंद्रों में धान खरीदी होगी। धान खरीदी के लिए अब तक 8 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। खाद्य विभाग ने यह जानकारी दी है। वहीं खरीदी की तारीख समेत अन्य तैयारियों को लेकर भी स्पष्ट किया है।

Dhan Kharidi: इस बार 2040 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी, उपार्जन के साथ मिलिंग भी कराएगी सरकार

छत्तीसगढ़ में रिकॉर्डतोड़ धान खरीदी, 103 लाख मीट्रिक टन के पार पहुंचा आंकड़ाः Record paddy purchase in Chhattisgarh, the figure crossed 103

Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: October 29, 2022 2:10 pm IST

Dhan Kharidi, Paddy purchase date in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में धान खरीदी के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है, इसके मुताबिक 25 नवंबर से धान की खरीदी शुरू होगी, मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपए प्रति क्विंटल की दर से तय किया गया है, इस बार 12 सौ उपार्जन केंद्र बनाए जा रहे हैं, उपार्जन के साथ-साथ धान की मिलिंग भी कराई जाएगी, किसानों की सुविधा के लिए गोदाम स्तर पर भी खरीदी होगी।

ये भी पढ़ें:  अपशगुन है बीजेपी का विधानसभा दौरा, मंत्री भगत के बयान पर पूर्व मंत्री का करारा पलटवार

मध्यप्रदेश में धान खरीदी की तारीख को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खाद्य विभाग ने आज इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। जिसमें बताया है कि प्रदेश में 25 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी। वहीं इस बार 1204 जन केंद्रों में धान खरीदी होगी। धान खरीदी के लिए अब तक 8 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। खाद्य विभाग ने यह जानकारी दी है। वहीं खरीदी की तारीख समेत अन्य तैयारियों को लेकर भी स्पष्ट किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: वन नेशन, वन यूनिफॉर्म विषय पर बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कहा – यह प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया एक सुझाव

धान खरीदी को लेकर तैयारी शुरू

Dhan Kharidi, Paddy purchase date in MP : धान खरीदी की तारीख तय होने के बाद अब खाद्य विभाग तैयारियां शुरू कर दी है। खासकर राज्य के सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दें कि हर साल धान खरीदी के मौके दूसरे राज्यों का धान यहां खपाया जाता है। ऐसे में अवैध धान की निगरानी के लिए सीमाओं पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा केंद्रों में किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com