This video is revealing the claims of the government, requested the Chief

सरकार के दावों की पोल खोल रहा ये वीडियो, ट्वीट कर मुख्यमंत्री से लगाई मदद करने की गुहार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : August 15, 2022/8:49 pm IST

water dripping from school : भोपाल- पूरा देश आजादी की 75वीं सालगिरह पर जश्न मना रहा है। देश के घर-घर में तिरंगा फहराया जा रहा है। सभी स्कूलों को तिरंगे के रंगों में सजा दिया है। विद्यार्थिओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है। लेकिन आज हम जिस स्कूल की बात कर रहे है और तर-वितर हो गया है। जैसा की इस समय बारिश का मौसम चल रहा है चारों ओर बारिश का कहर साफ देखा जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो जोरसोर से वायरल हो रहा है। वीडियो में जो स्कूल देखा जा रहा है वह प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक गांव “फंदा” का है। जहां सभी स्कूलों को सजाया गया है वहीं इस शासकीय स्कूल पर बारिश ने कहर बरसा दिया है। पूरे स्कूल की छत से बारिश का पानी टपक रहा है। बच्चों को कहीं बैठने तक की व्यवस्था नहीं है।.>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : रामायण की ‘सीता’ ने PakPMO को किया टैग, हो गई ऐसी भूल, यूजर्स बोले- हे प्रभु कहां हो आप! 

water dripping from school : इस वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है कि, शासन-प्रशासन का ध्यान प्रदेश के शासकीय स्कूलों के भवनों की ओर नहीं है। न तो स्कूलों में पेंट का काम किया जा रहा और न ही प्लास्टर का काम किया जा रहा है। सरकार के कार्यों की पोल खोलने के लिए यह स्कूल में टपकता हुआ पानी का नजारा ही काफी है। स्कूलों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन सरकार का ध्यान तो सिर्फ अन्य कार्यों पर ही है न की शिक्षा के मंदिरों की ओर है। वहीं सभी बच्चों ने प्रशासन से भवन ठीक कराने लिए गुहार लगाई है। अगर जल्द से जल्द ऐसे और स्कूलों के भवनों को ठीक नहीं किया गया तो बारिश के इस मौसम में स्कूलों को छत कभी भी गिर सकती है और एक बडी घटना हो सकती है। वहीं इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा गया है कि आदणीय मामजी अपने प्यारे भांजे भांजियों का स्कूल ठीक करवा दीजिए। स्कूल की छत से पानी टपकता है कक्षाओं में पानी भर जाता है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें