Three children conversion: बाल संरक्षण गृह में तीन बच्चों का जबरन कराया धर्म परिवर्तन! NCPCR ने दिए जांच के आदेश

Religion change! राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सरकारी सहायता प्राप्त शिशु गृह केंद्र में...

Three children conversion: बाल संरक्षण गृह में तीन बच्चों का जबरन कराया धर्म परिवर्तन! NCPCR ने दिए जांच के आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: November 13, 2022 11:34 pm IST

रायसेन। Three children conversion: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सरकारी सहायता प्राप्त शिशु गृह केंद्र में रहने वाले कम से कम तीन बच्चों का कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी मिली है।

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘रायसेन, मध्यप्रदेश में शिशुगृह के निरीक्षण में तीन बच्चों के नाम व धर्म बदल कर बालगृह संचालक द्वारा नए नाम व धर्म के दस्तावेज बनवा लेने का मामला मिला है। बच्चों के धर्म परिवर्तन का मामला गम्भीर है। जिला प्रशासन को (शिशुगृह) संचालक हसीन परवेज़ के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।’’

read more :  महिला ने दिया कुत्ते के बच्चे को जन्म!, 65 साल की बुजुर्ग ने किया दावा, देखने के लिए घर पर उमड़ी भीड़, डॉक्टर्स ने कहा… 

 ⁠

संपर्क करने पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रायसेन बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के पास रायसेन के गौहरगंज स्थित शिशुगृह केंद्र में रहने वाले तीन बच्चों का न्यायिक अधिकार है। इन तीन बच्चों में से दो लड़कियां हैं, जिनकी उम्र चार और आठ साल है, जबकि एक 11 साल का लड़का है।

उन्होंने कहा, ‘‘सीडब्ल्यूसी का गठन किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत किया गया है। इसे (न्यायिक) पीठ के रूप में शक्तियां प्रदान हैं। हम उसको अनदेखा कर मामला कैसे दर्ज कर सकते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनसीपीसीआर को शिशुगृह केंद्र के संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आना चाहिए।”

अधिकारी ने कहा कि ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ कर्मियों द्वारा दिसंबर 2019 में भोपाल में इन तीनों बच्चों को भीख मांगते हुए पाया गया था और सीडब्ल्यूसी, भोपाल को सूचित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘भोपाल सीडब्ल्यूसी ने प्रक्रिया का पालन करने के बाद इन बच्चों को रायसेन सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया क्योंकि बच्चों ने बताया था कि उनका जुड़ाव रायसेन जिले के मंडीदीप क्षेत्र से है।’’ संपर्क करने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के रायसेन जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत ने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे और तदनुसार कार्रवाई करेंगे।

Three children conversion: उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, सीडब्ल्यूसी के सदस्य और अधिकारी नियमित रूप से शिशुगृह केंद्रों का दौरा करते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दमोह का एक व्यक्ति तीनों बच्चों का पिता होने का दावा करते हुए शिशुगृह केन्द्र आया था। उन्होंने कहा कि जब उनसे उनकी पत्नी के बारे में पूछा गया, तो वह एक महिला के साथ दोबारा आये और कहा कि वे बच्चों के माता-पिता हैं। हालांकि, जांच में पता चला कि व्यक्ति की पत्नी और बच्चे दमोह में रहते हैं।

read more : T20 World Cup Final: पाकिस्तान का सपना टूटा, इंग्लैंड के सिर सजा टी20 वर्ल्ड कप का ताज, ये खिलाड़ी बना हीरो और दिलाई जीत 

पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने कानूनगो के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कानूनगो शिशुगृह केंद्र गये। रायसेन सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अतुल दुबे से बार-बार फोन करने के बाद भी संपर्क नहीं हो सका। भोपाल सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष जागृति सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले साल ही कार्यभार संभाला है और उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 


लेखक के बारे में