Dhar Accident News: भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत, एक युवक की हालत गंभीर
Dhar Accident News: धार जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
Dhar Accident News/ Image Credit: IBC24
- धार जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
- हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
धार: Dhar Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले मांडू मार्ग पर देदला और धरावरा फाटे के बीच गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 1 महिला सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मां बेटे भी शामिल है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पूरा मामला गुरुवार रात का है जब तेज रफ़्तार दो बाइकों की आमने-सामने हुई। इस जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज और खौफनाक थी कि घटनास्थल पर ही दो युवकों की सांसें थम गईं वही महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने तीन लोगों को बताया मृत
Dhar Accident News: मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक तेज रफ्तार में थी और संतुलन बिगड़ते ही आमने-सामने जा भिड़ीं। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को तत्काल धार जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। इधर गंभीर रूप से घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
एक युवक की हालत गंभीर
Dhar Accident News: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रिंगनोद निवासी मुकेश और उसकी मां नर्मदा के रूप में हुई जो गमी के कार्यक्रम में शामिल होने खलघाट गए थे और वापस अपने गांव लौट रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर ग्राम दिलावरा के शुभम् सोलंकी ओर शिवम् सोलंकी सवार थे जिनमें शुभम की मौत हो गई। वहीं शिवम घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

Facebook



