Bhupesh Baghel ED Raid: ईडी की छापेमारी को पूर्व CM भूपेश ने बताया मोदी-शाह का तोहफा.. कहा, ‘धन्यवाद.. ताउम्र याद रहेगा’..

आज भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है जिसकी वजह से आज यहां समर्थक हेल्थ चेकअप कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी करने वाले थे, लेकिन ईडी के आने के बाद अब उनमें और ज्यादा आक्रोश दिख रहा है। उनके दोस्तों का कहना है कि ED जब भी आती है खास दिन चुनकर ही आती है।

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 10:57 AM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 10:58 AM IST

Bhupesh Baghel ED Raid || Image- IBC24 News FILE

HIGHLIGHTS
  • भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी
  • अडानी मुद्दे से पहले ईडी की कार्रवाई
  • चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर ईडी का दबिश

Bhupesh Baghel ED Raid: भिलाई: प्रवर्तन निदेशलाय ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक़ यह रेड कार्रवाई प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में की गई है।

READ MORE: Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

Tweet कर साधा निशाना

इस कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया टीम ने दो अलग ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। अपने पहले ट्वीट में भूपेश बघेल ने लिखा, “ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है।’

इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।”

मिला बैज का समर्थन

Bhupesh Baghel ED Raid: भूपेश बघेल के आवास पर हुई छापेमारी पर PCC चीफ दीपक बैज ने भी अपने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, आज फिर डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी है। आज उनके निवास पर पुनः ईडी भेज दी गई है। आज तक किसी भी विषय में ईडी सीबीआई ईओडब्लू को कुछ नहीं मिला.. लेकिन हथकंडे जारी हैं। मोदी-विष्णु के इस बदलापुर की राजनीति का पुरजोर विरोध करता हूं। कांग्रेस पार्टी हमारे वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के साथ खड़ी है।

गौरतलब है कि, आबकारी घोटाले के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर आज सुबह-सुबह ईडी की टीम में दबिश दी। तीन गाड़ियों में ईडी की टीम यहां पहुंची है और जांच कर रही है। इधर घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी हैं। हालांकि पिछले बार की टीम पर हुए पर हुए पथराव के बाद सीआरपीएफ की टीम ने बड़ा सबक लिया और इस बार घर के बाहर से लेकर में रोड तक बेरिकेटिंग कर दी।

विधानसभा में पूछने वाले थे सवाल

ईडी के आने की खबर मिलने के बाद दुर्ग पुलिस की टीम भी पहुंची और समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देख तीन लेयर की बैरिकेडिंग करवा दी। इधर समर्थकों में काफी आक्रोश है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज विधानसभा में अदानी को लेकर सवाल उठाने वाले थे और उनकी आवाज को दबाने आज सरकार ने ईडी को भेज दिया।

READ MORE: TRF Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के जिम्मेदार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकी संगठन.. बताया गया है लश्कर ए तैयबा का मुखौटा

Bhupesh Baghel ED Raid: इसके साथ ही आज भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है जिसकी वजह से आज यहां समर्थक हेल्थ चेकअप कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी करने वाले थे, लेकिन ईडी के आने के बाद अब उनमें और ज्यादा आक्रोश दिख रहा है। उनके दोस्तों का कहना है कि ED जब भी आती है खास दिन चुनकर ही आती है।