मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार, एमपी में सबसे ज्यादा टाइगर, आंकड़े जारी

Tiger State Madhya Pradesh मप्र के टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार, 785 बाघों की संख्या के साथ सर्वाधिक बाघों वाला स्टेट

मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार, एमपी में सबसे ज्यादा टाइगर, आंकड़े जारी

Tiger State Madhya Pradesh

Modified Date: July 29, 2023 / 04:16 pm IST
Published Date: July 29, 2023 3:43 pm IST

Tiger State Madhya Pradesh: भोपाल। राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण की ओर से आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर राज्यवार बाघों की गणना 2022 के आंकड़े जारी किए जाएंगे। उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज ग्लोबल टाइगर डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां से ये आंकड़े किए गए। जिसके बाद मध्य प्रदेश के टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार है।

Tiger State Madhya Pradesh: एमपी ने एक बार फिर टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त कर लिया है। 785 बाघों की संख्या के साथ सर्वाधिक बाघों वाला स्टेट बना है। पिछली बार हुई बाघ गणना के अनुसार मध्य प्रदेश में थे कुल 526 बाघ थे, जो देशभर में किसी राज्य में सबसे ज्यादा थे। अब ऐसे में एक बार फिर मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का जो दर्ज मिला गया है।

Tiger State Madhya Pradesh: हर चार साल में देशभर में राज्यवार बाघों की संख्या के आंकड़े जारी किए जाते हैं। इससे पहले साल 2018 में जब आंकड़े जारी हुए थे, तब MP में 526 बाघ थे, जो देशभर में सबसे ज्यादा संख्या थी। एमपी में सबसे ज्यादा 165 बाघ बांधवगढ़ नेशनल पार्क में है। कान्हा में 129, पन्ना में 64, पेंच में 123, सतपुड़ा में 62,संजय दुबरी में 20 है । टाइगर रिजर्व एरिया में कुल बाघों की संख्या 563 है और 222 बाघ खुले जंगलों में घूम रहे हैं।

 ⁠

Tiger State Madhya Pradesh: मप्र को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने पर सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर खुशी जताई है। सीएम ने लिखा कि यह हमारे प्रदेश के लिए अत्यंत हर्ष की बात है। प्रदेशवासियों और वन विभाग का अथक सहयोग रहा। 4 वर्षों में हमारे प्रदेश में बाघो की संख्या बढ़ी है। बाघों की संख्या, 526 से बढ़कर 785 हो गई है। मैं प्रदेशवासियों को धन्यवाद और बधाई देता हूं।

ये भी पढ़ें- स्कूल संचालक ने छात्र के साथ किया ऐसा काम, मेडिकल कराने के बाद मामला हुआ दर्ज

ये भी पढ़ें- तो 2 साल बढ़ जाएगी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र! हाईकोर्ट ने राज्य शासन को दिए निर्देश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...