BJP leader Raghavendra Bundela committed suicide by jumping in front of a train
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह बुंदेला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल आत्महत्या का असल कारण अज्ञात है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूरी घटना जिले के देहात थाना क्षेत्र के कुवरपुरा रेलवे लाईन के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राघवेंद्र सिंह मानसिक रूप से परेशान थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें किस बात की परेशानी थी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इस पूरे मामले की परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद मौत की असली वजह निकल कर सामने आ पाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें