Tikamgarh Crime News: जमीन के लिए खूनी संघर्ष, ऐसी क्या थी वजह जिसने एक ही घर के तीन लोगों की ले ली जान

टीकमगढ़ के सिमरा खुर्द गांव में 6 बीघा जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। इस झगड़े में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत और चार गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

Tikamgarh Crime News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • टीकमगढ़ में 6 बीघा जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदला।
  • एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार गंभीर घायल।
  • पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Tikamgarh Crime News टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के सिमरा खुर्द गांव में रविवार को जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस घटना में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जतारा अस्पताल ले जाया गया। फ़िलहाल पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

6 बीघा जमीन पर हुआ पूरा विवाद

Tikamgarh Crime News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा विवाद सिमरा खुर्द निवासी लक्ष्मी प्रसाद लोधी से संबंधित 6 बीघा जमीन को लेकर शुरू हुआ। यह जमीन राजनगर हार में स्थित है जो पीड़ित पक्ष के चाचा घनश्याम लोधी के नाम पर थी और उनकी मृत्यु हो चुकी है। इस जमीन पर गांव के पहलवान लोधी, चतुर्भुज लोधी और उनके परिजनों ने अपना हक जमाना शुरू कर दिया था और इसी के चलते जतारा के एसडीएम के पास एक प्रकरण विचाराधीन है।

कैसे हुआ हादसा?

Tikamgarh Crime News दरअसल, रविवार शाम करीब 4 बजे आरोपी पक्ष के लोग ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन पर बुवाई करने पहुंचे। फरियादी पक्ष के लोगों ने उन्हें ट्रैक्टर चलाने से रोका, जिसके बाद आरोपी पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में परमलाल लोधी, चतुर्भुज लोधी और बलराम उर्फ बल्ले लोधी की मौत हो गई। इनमें से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो ने जतारा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हमले में मुन्नी लोधी, रेखा लोधी, 7 वर्षीय स्नेहा लोधी और चतुर्भुज लोधी के 17 वर्षीय पुत्र करण लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जतारा थाना के एसआई एनएस ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Tikamgarh Crime News एसडीओपी अभिषेक गौतम ने अस्पताल जाकर पीड़ित पक्ष से मुलाकात की और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय और एएसपी ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इन्हें भी पढ़ें :

यह घटना कहाँ हुई?

टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के सिमरा खुर्द गांव में।

विवाद किस कारण हुआ?

6 बीघा जमीन के स्वामित्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ।

इस घटना में कितने लोग मारे और घायल हुए?

तीन लोग मारे गए और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए।