Tikamgarh News: आपातकालीन सेवा पर हमला… टीकमगढ़ में चार लोगों ने एंबुलेंस में किया उत्पात, ड्राइवर की जान पर मंडराया खतरा !

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के धामना गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी मचा दी है। पूरा मामला क्या है, यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें...

Tikamgarh News: आपातकालीन सेवा पर हमला… टीकमगढ़ में चार लोगों ने एंबुलेंस में किया उत्पात, ड्राइवर की जान पर मंडराया खतरा !

tikamgarh news/ image source: IBC24

Modified Date: October 30, 2025 / 08:56 am IST
Published Date: October 30, 2025 8:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • टीकमगढ़ में 4 लोगों ने एंबुलेंस में की तोड़फोड़
  • एंबुलेंस ड्राइवर से की गई मारपीट
  • पुरानी रंजिश के चलते 4 लोगों ने की मारपीट

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के धामना गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी मचा दी है। बुधवार को पुरानी रंजिश के चलते चार अज्ञात लोगों ने एक एंबुलेंस में तोड़फोड़ की और ड्राइवर के साथ मारपीट की।

क्या है पूरा मामला ?

Tikamgarh News: घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस ड्राइवर उसी समय गांव में अपनी सेवाएं दे रहा था, जब चारों संदिग्ध अचानक वहां पहुंचे और उसे रोककर उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान एंबुलेंस की साधारण क्षति नहीं हुई, बल्कि वाहन के भीतर के उपकरण और सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस स्टेशन तक पहुंचा मामला

Tikamgarh News: एंबुलेंस चालक ने दिगौड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने चारों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में बताया गया कि यह पूरी घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है और आरोपी पहले भी कई बार ड्राइवर को धमकाते रहे हैं।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों ने क्या बताया ?

Tikamgarh News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आरोपी लोगों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी हिंसक गतिविधि में शामिल न हों और किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी तुरंत थाने को दें।

इस बीच, एंबुलेंस ड्राइवर को चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी एंबुलेंस की क्षति का तत्काल आंकलन किया है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Indore News: आधी रात युवती के साथ इस हाल में मिला मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने पकड़कर किया ये हाल, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

PM Modi Gujarat Visit: राष्ट्रीय एकता दिवस 2025, 2 दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, खास चीज खींचेगी सबका ध्यान…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।