Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: आजाद नगर थाना क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी में एक विवाद के दौरान एक मुस्लिम युवक की पिटाई की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवती के साथ मिलने के आरोप में एक युवक को घर से बाहर निकालकर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंपा।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पवनपुरी कॉलोनी में एक मकान में युवती और युवक के होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची बजरंग दल की टीम ने युवक को पकड़कर पिटाई की। इस दौरान पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Indore News: थाना आजाद नगर पुलिस ने मामले में युवक समीर खान के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस ने भी स्थिति को नियंत्रित करते हुए युवक को हिरासत में लिया।