कांग्रेस विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर SP ऑफिस पहुंचकर दी आत्मदाह की धमकी, MLA पर दर्ज हो चुके हैं 4 मामले
कांग्रेस विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर SP ऑफिस पहुंचकर दी आत्मदाह की धमकी! Tired of harassment of Congress MLA, threatened self-immolation after reaching SP office
मुरैना: जिले के सुमावली विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह इन दिनों बेहद चर्चा में है। विधायक के खिलाफ अकेले ग्वालियर जिले में धोखाधड़ी की 4 FIR दर्ज हो चुकी है, तो वहीं कुछ लोगों ऐसे भी है, जिन्होनें विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर आत्मदाह तक की चेतावनी दे दी है।
विधायक के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने सागरताल रोड पर 2 बीघा जमीन बेचने के बाद पीड़ित से 1 करोड़ 8 लाख रुपए लिए थे। विधायक पीड़ित को लगातार 8 साल तक अलग-अलग जगह पर जमीन देने का भरोसा दिलाते रहे, लेकिन जमीन नहीं दी। पीड़ित ने SP ऑफिस पहुंचकर हंगामा कर आत्मदाह की धमकी दी थी, जिसके बाद हजीरा थाना में मामला दर्ज किया गया।

Facebook



