राजधानी में टमाटर की कीमतें फिर छू रही आसमान! आज बिक रहा है 200 से लेकर 240 रुपये प्रति किलो
राजधानी में टमाटर की कीमतें फिर छू रही आसमान! आज बिक रहा है 200 से लेकर 240 रुपये प्रति किलो! Tomato Price Hike In Bhopal
Tomato Rates today
भोपाल। Tomato Price Hike In Bhopal देश में करीब पिछले 2 महीनों से टमाटर के दाम ने आसमान छू रहे हैं। लगातार बढ़ रहे टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दामों से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आज मध्यप्रदेश में भी टमाटर के दामों में इजाफा देखने को मिला है। आज भोपाल में टमाटर के दाम 200 से लेकर 240 रुपये किलो तक बिक रहा है।
Tomato Price Hike In Bhopal गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने के करीब हर दिन टमाटर की कीमतें नई ऊंचाइयां छू रही थीं, जिससे लोगों की रसोई से ये गायब हो गया था। रिटेल मार्केट्स में दिल्ली हो चंडीगढ़ हो या फिर उत्तराखंड ये 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया था।
Read More: आज भोपाल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, “उत्कर्ष” और “उन्मेष” उत्सव करेंगी शुभारंभ
आखिर क्यों बढ़े टमाटर के दाम
आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में हुई बारिश की वजह से किसानों के फसलों का भारी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिला है। कयास लगाया जा रहा है कि सितंबर-अक्टूबर तक टमाटर के दामों कम हो जाएंगे।

Facebook



