इंदौर की बीआरटीएस परियोजना से जुड़ी तुर्किये की कंपनी स्थानीय प्रशासन के रडार पर आई

इंदौर की बीआरटीएस परियोजना से जुड़ी तुर्किये की कंपनी स्थानीय प्रशासन के रडार पर आई

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 09:02 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 9:02 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश) , 22 मई (भाषा) इंदौर की बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) परियोजना से जुड़ी तुर्किये की एक कंपनी स्थानीय प्रशासन की जांच के दायरे में आ गई है और इस पर ठेका रद्द होने की तलवार लटक रही है।

शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया,‘‘मुझे पता चला है कि शहर के बीआरटीएस गलियारे की बसों से सफर करने वाले यात्रियों के टिकट काटकर राजस्व जमा करने की प्रणाली से तुर्किये की एक कंपनी एक अन्य फर्म के साथ साझा उपक्रम के तहत जुड़ी है। कहा जा रहा है कि इस कंपनी का सीधा संबंध तुर्किये की ही उस कंपनी से है जिसने पाकिस्तान को ड्रोन की आपूर्ति की थी।’’

उन्होंने बताया कि शहर की बीआरटीएस परियोजना से जुड़ी तुर्किये की कंपनी की जांच की जा रही है।

महापौर ने कहा,‘‘अगर इस कंपनी का किसी भी तरह का जुड़ाव पाकिस्तान को ड्रोन बेचने वाली कंपनी से पाया जाता है, तो हम बीआरटीएस परियोजना का उसका ठेका रद्द कर देंगे।’’

उन्होंने कहा,‘’वैसे भी हम शहर से बीआरटीएस गलियारा हटा रहे हैं और अब हमें इस कंपनी की सेवाओं की कोई आवश्यकता नहीं है।’’

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के बाद तुर्किये ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान को समर्थन दिया था। इस बात को लेकर भारतीय नागरिकों में तुर्किये के खिलाफ खासी नाराजगी है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर की आम सड़कों पर यातायात सुगम बनाने के लिए शहर का बीआरटीएस गलियारा हटाने की घोषणा पिछले साल नवंबर में की थी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घोषणा के बाद बीआरटीएस गलियारे का एक हिस्सा हटाया जा चुका है और गलियारे पर चलने वाली लोक परिवहन बसों को अब आम सड़कों पर चलाया जा रहा है।

भाषा हर्ष नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)