Twitter snatches ministers' blue ticks as soon as photo of Ladli Bahna Yojana is posted

लाडली बहना योजना की फोटो लगाते ही ट्विटर ने छीना मंत्रियों का ब्लू टिक, गृहमंत्री का नाम भी है शामिल

लाडली बहना योजना की फोटो लगाते ही ट्विटर ने छीना मंत्रियों का ब्लू टिक, Twitter snatches ministers' blue ticks as soon as photo of Ladli Bahna Yojana is posted

Edited By :   Modified Date:  June 10, 2023 / 11:51 PM IST, Published Date : June 10, 2023/8:10 pm IST

भोपालः महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त हनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरूआत की है। शिवराज सरकार के तीन मंत्रियों ने इस योजना की तस्वीर अपने ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर में लगाई है। जैसे ही मंत्रियों ने फोटो लगाई इधर ट्विटर ने छीना ब्लू टिक छिन लिया। इसमें राज्य के गृह मंत्री भी शामिल हैं।

Read More : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पारित किया ‘एक देश, एक कानून’ का प्रस्ताव, धर्मांतरण सहित इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा 

दरअसल, लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार और उसको लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया सहित सीएम शिवराज के ऑफिस के द्वारा ट्विटर एकाउंट पर अपनी मूल डीपी हटाकर लाडली बहना योजना के प्रमोशन वाली डीपी लगा ली गई। इसके बाद सभी के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया।

Read More : एक ही परिवार के 3 बहनों का अपहरण, कोचिंग के लिए निकली थी घर से… 

डीपी बदलने वाले सभी मंत्री ट्विटर के उस नियम के दायरे में आ गए जिसके अनुसार अगर ब्लूटिक अकाउंट होल्डर अपनी डीपी को बदलता है तो उसका ब्लू टिक टेंपरेरी हटा दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें दोबारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा और फिर सभी को ब्लूटिक मिलेगा। ट्विटर के नियम के पीछे मंशा है कि ऐसा करने से उन लोगों पर लगाम लगाई जा सकेगी जो किसी भी विशेष कैंपेन या विरोध में प्रोफाइल फोटो और नाम बदल लेते हैं।

 
Flowers