Jhabua News: लाखों की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया एक टीवीएस अपाचे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Jhabua News: लाखों की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया एक टीवीएस अपाचे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 12:38 PM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 12:41 PM IST

Brown sugar smuggler arrested

हरीश यादव, झाबुआ:

Brown sugar smuggler arrested: मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर कयड़ावद से दो युवक राहुल पिता हकरू भाबोर निवासी गोपालपुरा और विक्रम पिता हकरू निवासी गोपालपुरा को ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रं. 1213/2023 धारा 8, 21 एनडीपिएस एक्ट पंजीबध्द कर जांच में लिया गया।

Read More: Shajapur News: आवेदन लेकर कलेक्टर पहुंची छात्राएं, अधीक्षिका और कार्यालय की शिकायत कर लगाई इस चीज की गुहार

आरोपियों से बरामद किए टीवीएस अपाचे

इन दोनों युवक के पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर वजनी 65 ग्राम कीमत 5 लाख 20 हजार रु और एक oppo कम्पनी का मोबाईल जिसकी कीमत 10,000 रू, वह vivo कम्पनी का मोबाईल जिसकी कीमत 10,000 रु है। इसके साथ ही एक काले रंग की बिना नम्बर की टीवीएस अपाचे जिसकी कुल कीमत 1,40,000 है जब्त किए गए हैं।

Read More: DA Hike Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्द मिलने जा रही बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने 

इन दोनों आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर झाबुआ जिला कोर्ट में पेश किया। वहीं एक आरोपी विक्रम पिता हकरु भाबोर निवासी गोपालपुरा के खिलाफ पहले से ही थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 162 /12 धारा 294, 323, 506 आईपीसी धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की आगे जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp