मध्यप्रदेश के सीहोर में नर्मदा नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत

मध्यप्रदेश के सीहोर में नर्मदा नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत

मध्यप्रदेश के सीहोर में नर्मदा नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत
Modified Date: January 4, 2026 / 11:48 am IST
Published Date: January 4, 2026 11:48 am IST

सीहोर (मध्यप्रदेश), चार दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी में नहाने उतरे दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम नर्मदा तट स्थित बाबरी घाट पर हुई। विकास रेहटी थाना क्षेत्र के महगांव जदीद गांव निवासी आत्माराम यादव के पुत्र विकास यादव (16) और शुभम यादव (15) अपने ताऊ भीम यदुवंशी के साथ जिले के बाबरी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हरदा लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि बाबरी घाट पर नौका आने में देरी होने पर शुभम नहाने के लिए नदी में उतर गया और अचानक गहरे पानी में डूबने लगा।

 ⁠

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) रवि शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि शुभम को बचाने के लिए विकास भी नदी में कूद पड़ा, लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण दोनों डूब गए।

उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

शर्मा ने बताया कि शवों का भेरूंदा के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें रविवार को परिजनों को सौंप दिया गया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी

खारी


लेखक के बारे में