Road Accident In Mandla: मेला देखकर लौट रहे थे युवक, अचानक हुआ कुछ ऐसा की थम गई सांसे, इलाके में पसरा मातम
Road Accident In Mandla: मंडला के निवास मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident In Mandla/Image Credit: IBC24 News
- मंडला के निवास मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
- हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
- हादसे का शिकार हुए युवक मेला देखकर लौट रहे थे।
Road Accident In Mandla: मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला के निवास मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देव डोंगरी मोड़ के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों युवक मड़ई मेला देखकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान देव डोंगरी मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पत्थर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
Road Accident In Mandla: हादसे का शिकार हुए युवकों की पहचान दीपक यादव और शिवकुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों युवक ग्राम ददरगांव के निवासी थे और पिपरिया मड़ई मेला देखने गए हुए थे। मेला देखकर घर वापस लौटते समय यह हादसा उनके साथ घटित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।.निवास पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। निवास थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- SBI Recruitment 2026: स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका बढ़ा! नई तारीख तक खुला रहेगा रजिस्ट्रेशन, अब आप इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई!
- Bhagirathpura Water Tragedy: शहर में अब नलों का पानी हुआ बेकार! चाय तक में लोग बोतलबंद पानी का करने लगे इस्तेमाल, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
- Congress Screening Committee: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, स्क्रीनिंग कमेटी का किया ऐलान, प्रियंका गांधी को मिला असम का प्रभार

Facebook



