Shahdol Double Murder: डबल मर्डर से दहल उठा पूरा शहर, आरोपियों ने दो भाई को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
Shahdol Double Murder: डबल मर्डर से दहल उठा पूरा शहर, आरोपियों ने दो भाई को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
Bhind Crime News/Image Credit: IBC24
- शहडोल जिले के बलबहरा गांव में दो भाइयों की हत्या
- जमीन विवाद से जुड़ा मामला
- धारदार हथियार और डंडों से किया गया हमला
शहडोल: Shahdol Double Murder शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। वही एक अन्य भाई गंभीर हालत में मेडिकल कालजे शहडोल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा। आरोप है कि आरोपी अनुराग शर्मा दर्जन भर से अधिक साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
Shahdol Double Murder जिले के बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम बलबहरा निवासी राहुल तिवारी और उसका भाई राकेश तिवारी दीपावली के दूसरे दिन घर से कुछ दूर अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में दिया जलाने गए थे, तभी गांव के ही अनुराग शर्मा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और धारदार हथियार व डंडों से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राहुल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया। वही तीसरा भाई सतीश गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज शहडोल में जिंदगी -मौत की लड़ाई लड़ रहा है। मृतकों के पिता पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि यह हमला पुरानी जमीनी रंजिश के चलते किया गया।
साल 2021 में भी आरोपी अनुराग शर्मा ने पिस्टल अड़ाकर उनके बेटों को जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई भी किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा और उसके कुछ साथियों को हिरासत में ले लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि बाकी अभी भी फरार हैं। दीपावली के जश्न के बीच हुई यह दोहरी हत्या पूरे जिले को दहला दिया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Facebook



