मध्यप्रदेश के शाजापुर में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
मध्यप्रदेश के शाजापुर में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
शाजापुर (मप्र), 24 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में मक्सी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे हुई।
अधिकारी ने बताया कि कंटेनर लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे उज्जैन–गुना रेल खंड के बीच पटरी से उतर गए।
उन्होंने कहा कि इस घटना से इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।
भाषा सं दिमो
जोहेब
जोहेब


Facebook


