Damoh Latest News : स्कूल गईं दो छात्राएं अचानक से हुईं लापता.. तलाश में जुटी पुलिस, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Damoh Latest News : दमोह में शुक्रवार को सुबह स्कूल गईं एमएलवी स्कूल की दो छात्राओं के लापता होने से हड़कंप मच गया है।
Damoh Latest News
दमोह। Damoh Latest News : मध्यप्रदेश के दमोह में शुक्रवार को सुबह स्कूल गईं एमएलवी स्कूल की दो छात्राओं के लापता होने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पहले परिजनों ने अपने स्तर पर छात्राओं कि तलाश की और जब नहीं मिली तो देर रात छात्राओं क़े परिजनों मे कोतवाली थाना मे जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अब पुलिस लापता हुई छात्राओं कि तलाश मे जुट गई है।
दरअसल जानकारी अनुसार मामला शहर क़े एम एल वी स्कूल का है। जहा पर दो नाबालिक छात्राये जो कक्षा नवमी मे पढ़ाई करती थी। जो शुक्रवार को सुवह स्कूल गई थी। मगर शाम को दोनों छात्राये स्कूल से घर लौटकर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने छात्राओं को तलाश किया, लेकिन दोनों छात्राओं का कही पता नहीं चला। जिसके बाद देर रात परिजन कोतवाली थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दोनों छात्राओं कि गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



