Indore News: एक जिस्म दो जान! इंदौर में दो सिर वाले जुड़वा बच्ची का हुआ जन्म, देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान
Indore News: एक जिस्म दो जान! इंदौर में दो सिर वाले जुड़वा बच्ची का हुआ जन्म, देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान
Indore News | Photo Credit: IBC24
- MTH अस्पताल में जन्मी एक दुर्लभ स्थिति वाली बच्ची
- जिसके दो सिर और एक शरीर हैं
- यह दुनिया की सबसे दुर्लभ जुड़वा संरचनाओं में से एक है
इंदौर: Indore News मध्य प्रदेश के सबसे भारी भरकम बच्चों के जन्म के बाद अब इंदौर के एमटीएच अस्पताल में मंगलवार रात को दुर्लभ दो‑सिर वाले जुड़वा बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची एक ही शरीर में दो सिर के साथ पैदा हुई है, मेडिकल रूप से इसे Parapagus Dicephalic Conjoint Twins कहा जाता है। बच्ची का वजन लगभग 2 किलो आठ ग्राम है। फिलहाल बच्ची की डॉक्टरों की एक विशेष टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।
दरअसल, देवास जिले के 22 वर्षीय हर्नगांव की महिला रुसा, पति वीर सिंह भिलाला को आपातकालिन स्थिति में अस्पताल लाया गया था। जिसका प्रसव सिजेरियन सेक्शन द्वारा हुआ, जिसमें डॉ. निलेश दलाल की टीम ने ऑपरेशन लगभग आधे घंटे में पूरा किया। मां और बच्ची दोनों ने सुरक्षित जन्म लिया और फिलहाल दोनों ठीक स्थिति में हैं।
वहीं बच्ची के दो सिर हैं और एक शरीर है। जहां नवजात को शिशु-विशेषज्ञों की टीम के निगरानी की जा रही है। डॉक्टर निलेश दलाल द्वारा बताया गया कि यह स्थिति भ्रूण में आंतरिक विभाजन के समय अधूरा विभाजन होने से होती है। इसे मेडिकल भाषा में पैरापैगस डाइसिफेलिक ट्विन्स कहा जाता है। यह स्थिति अनुवांशिक नहीं होती और “विकासात्मक दुर्घटना” मानी जाती है।
डॉक्टर दलाल ने बताया है कि वह इस जटिल संरचना पर विशेष टीम के साथ मिलकर आगे की स्कैनिंग और सर्जरी योजना बना रहे हैं। इंदौर के MTH अस्पताल में यह एक ऐतिहासिक और अत्यंत दुर्लभ मामला है, जिसमें एक शरीर, दो सिर वाले जुड़वा बच्चे का जन्म हुआ। प्रसव सफल रहा और डॉक्टर्स द्वारा नवजात के अंगों की विस्तृत स्थिति जांचने की प्रक्रिया चल रही है। यह मामला चिकित्सा दृष्टि से बेहद जटिल और परिजनों के लिए आशा से भरा है।
View this post on Instagram

Facebook



