Bhopal Road Accident News: सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर हुए दो भीषण हादसे, अनियंत्रित होकर पलटी कार, डिवाइडर से टकराई स्कूल वैन
Bhopal Road Accident News: मध्य प्रदेश की राजधानी में रफ़्तार का कहर देखने के लिए मिला है। यहां सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर दो सड़क हादसे हुए हैं।
Bhopal Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
- मध्य प्रदेश की राजधानी में रफ़्तार का कहर देखने के लिए मिला है।
- सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर दो सड़क हादसे हुए हैं।
- एक तेज रफ्तार कार और एक स्कूल वैन अलग-अलग हादसे का शिकार हुई है।
भोपाल: Bhopal Road Accident News: मध्य प्रदेश की राजधानी में रफ़्तार का कहर देखने के लिए मिला है। यहां सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं। पहला हादसा मंगलवार देर रात को हुआ। जहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। हादसे में घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
डिवाइडर से टकराई स्कूल वैन
Bhopal Road Accident News: वहीं दूसरा हादसा भी सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर ही हुआ है। दूसरे हादसे में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में वैन में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बचे हैं। हादसे के बाद स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं वैन में बैठे स्कूली बच्चो में से किसी के हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा तेज बारिश के कारण हुआ।
सुभाष नगर ब्रिज पर हादसा, तेज रफ्तार कार पलटी… आगे देखिए मप्र की बड़ी खबरें : #MadhyaPradesh #MPNews #Bhopal https://t.co/qp7EoFvgAN
— IBC24 News (@IBC24News) July 2, 2025

Facebook



