Auto Fare Hike| Image Credit: IBC24 File
Auto Fare Hike: 1 जुलाई से देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं। रेलवे किरीए में बढ़ोतरी से लेकर LPG के दामों में गिरावट देखने को मिली हैं। इसी कड़ी में अब बात करें ऑटो रिक्शा के किराए की तो इसमें भी बढ़ोतरी की गई है। जी हां, बेंगलुरु में अब ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ा दिया गया है। अब यात्रियों को पहले 1.9 किलोमीटर के लिए 36 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जो पहले 30 रुपये थे। इसके बाद अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 18 रूपए देने होंगे, जबकि पहले इसके लिए 15 रूपए देने होते थे।
राज्य सरकार ने दी मंजूरी
बता दें की राज्य सरकार ने किराए में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, राज्य के परिवहन मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने जिला परिवहन प्राधिकरण की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अंतिम अनुमोदन के लिए भेजा गया है, जिसकी जल्द ही घोषणा होने की संभावना है। मालूम हो की डीटीए अध्यक्ष और बेंगलुरु अर्बन के डिप्टी कमिश्नर जगदीश जी ने पांच सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह सिफारिश की थी।
20 रुपये प्रति किमी की थी मांग
मार्च में हुई इस समिति की बैठक में यातायात स्थितियों, मांग और ऑटो चालकों की समस्याओं पर चर्चा की गई थी। ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स यूनियन और आदर्श ऑटो व टैक्सी यूनियन ने 40 रुपये बेस फेयर और 20 रुपये प्रति किलोमीटर की मांग की थी। हालांकि, समिति ने केवल 20% बढ़ोतरी को ही मंजूरी दी है।