मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में दो कुख्यात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में दो कुख्यात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में दो कुख्यात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Modified Date: December 11, 2025 / 03:44 pm IST
Published Date: December 11, 2025 3:44 pm IST

बालाघाट (मध्यप्रदेश), 11 दिसम्बर (भाषा) मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले के बिरसा थानाक्षेत्र में कोरका के केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर में बृहस्पतिवार को दो कुख्यात नक्सलियों– दीपक और रोहित ने आत्मसमर्पण कर दिया। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि दीपक पर 29 लाख रुपये और रोहित पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था तथा दोनों ने मुख्य धारा में लौटने की इच्छा जताते हुए आत्मसमर्पण किया है।

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि दीपक और रोहित के आत्मसमर्पण के बाद जिले में सक्रिय अब कोई भी कुख्यात नक्सली नहीं बचा है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि दीपक बालाघाट जिले के पाला‍गोंड़ी का रहने वाला है और दोनों लंबे समय से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से उनकी तलाश थी और यह एक बड़ी सफलता है।

मिश्रा ने कहा, “सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, लगातार दबाव और प्रभावी रणनीति के कारण यह आत्मसमर्पण संभव हो सका है। इससे क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगेगा।”

भाषा सं ब्रजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में