Guna News: दो लोगों की मौत, 73 लोग हुए हुए बीमार, गुना की इस कालोनी में फैली रहस्यमय बीमारी
Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले की मुहाल कॉलोनी में उल्टी-दस्त के प्रकोप से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
Khargone Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- गुना की मुहाल कॉलोनी में उल्टी-दस्त का प्रकोप।
- बिमारी से दो लोगों की मौत, 73 की हालत गंभीर।
- स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैंप।
गुना: Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले की मुहाल कॉलोनी में उल्टी-दस्त के प्रकोप से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। गांव में हैजा फैलने की आशंका के बाद दहशत का माहौल है। पिछले तीन दिनों में 73 लोग बीमार हो चुके हैं। उल्टी-दस्त, कमजोरी और बुखार जैसी गंभीर शिकायतें लेकर ग्रामीण निजी और सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।
गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
Guna News: हालांकि गंभीर हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है। घर-घर सर्वे कर सैंपल लिए जा रहे हैं, लेकिन गांव के हालात काबू में नहीं दिख रहे। यहां के लोग निजी अस्पतालों की ओर भाग रहे हैं। सवाल यह कि क्या लोगों को सरकारी सुविधाओं पर भरोसा नहीं?? स्थानीय लोगों का कहना है कि पीने का पानी दूषित होने से संक्रमण फैलने की आशंका है।
चिंता जनक बनी गांव की स्थिति
Guna News: 3 दिन में स्वास्थ्य विभाग बीमारी का पता नहीं लगा सका है। कि एक साथ इतने लोग बीमार हो रहे हैं इसके पीछे कारण क्या है?? हैजा की भी पुष्टि नहीं है। लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन लक्षण किस बीमारी के हैं?? यह स्वास्थ्य विभाग को खुद को नहीं पता?? तो भला ग्रामीण उनसे इलाज कराएं क्यों?? इसीलिए निजी अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं लोग। गांव की स्थिति चिंता जनक बनी हुई है।

Facebook



