UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
डिंडोरी: MP Road Accident मध्यप्रदेश के आदिवासी डिंडोरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा रयपुरा गांव के पास हुआ। जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मृतकों की पहचान हेमंत पुषाम, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम मुडकी और दूसरे मृतक की पहचान मंडला जिले के कापा गांव निवासी के रूप में हुई है। हेमंत पुषाम कबड्डी खेलने के लिए भैंसवाही गांव की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
MP Road Accident वहीं कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि रैयपुरा गांव के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भिंड़त की जानकारी मिली थी जिन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को म्रत घोषित कर दिया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और जान पहचान के लोग अस्पताल में जमा हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।