Indore Road Accident News: भीषण सड़क हादसे के बाद ज़िंदा जल गए दो शख्स.. दो कारों में हुई टक्कर के बाद 4 की दर्दनाक मौत

इंदौर के पास महू में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। नांदेड़ ब्रिज पर तेज रफ्तार से आई कार और वैन की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद वैन में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वैन सवार दो लोग जिंदा जल गए, जबकि दो अन्य घायल अस्पताल में दम तोड़ बैठे। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Indore Road Accident News: भीषण सड़क हादसे के बाद ज़िंदा जल गए दो शख्स.. दो कारों में हुई टक्कर के बाद 4 की दर्दनाक मौत
Modified Date: October 9, 2025 / 08:50 am IST
Published Date: October 9, 2025 8:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • महू के नांदेड़ ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा।
  • हादसे में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
  • वैन में गैस किट लगी होने के कारण आग तेजी से फैली।

Indore News: इंदौर के पास महू में बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये दुर्घटना नांदेड़ ब्रिज के पास हुई जहाँ दो कारें आमने-सामने से टकरा गईं। ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वैन में आग लग गई और उसमें बैठे दो लोग की मौके पर ही जलकर मौत ही गई। हादसे में घायल हुए बाकि दो युवकों को अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन उन्होनें इलाज़ के दौरान ही दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में मानपुर निवासी पवन सिंव्हल और कमले गुर्जर शामिल थे। दूसरी कार में बैठे रवींद्र और उसके साथी की भी जान चली गई। इनके अलावा दो लोग और घायल हुए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, एक कार तेज़ रफ्तार में महू की ओर से आ रही थी। नांदेड़ ब्रिज पर कार का नियंत्रण बिगड़ा और वो सामने से आ रही वैन से टकरा गई। वैन में गैस किट लगी होने की वजह से टक्कर के बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से अचानक बढ़ गयी की वैन में फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए और झुलस गए। दुर्घटना के तुरंत बाद पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने ये मंज़र देखा तो रुककर मदद करने की कोशिश की और पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी।

कार में फंसे लोगों को मुश्किल से किसी तरह बाहर निकाला गया लेकिन ड्राइवर सीट पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

 ⁠

ट्रक हादसे में चौथे युवक की मौत

इसके अलावा 15 दिन पुराने एक दूसरे हादसे में घायल युवक संदीप की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। संदीप समर्थ ग्रीन पार्क का निवासी था और ऑटो रिक्शा में सवार था जब ट्रक से हुई टक्कर में उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। चोटों के चलते उसके शरीर में धीरे धीरे संक्रमण फैल गया था जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस ट्रक हादसे में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।