MP Crime News: 200 किलो डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बिना नम्बर की कार से कर रहे थे तस्करी

MP Crime News: नयागांव पुलिस ने बिना नम्बर की सफेद क्रेटा कार से 200 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 10:28 AM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 10:28 AM IST

MP Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नीमच जिले की नयागांव पुलिस ने बिना नम्बर की सफेद क्रेटा कार से 200 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है।
  • इस मामले में कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है।

नीमच: MP Crime News: जिले की नयागांव पुलिस चौक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नम्बर की सफेद क्रेटा कार से 200 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है। इस मामले में कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली कि, एक बिना नम्बर की सफेद क्रेटा कार में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर ले जाया जा रहा है। कार को दीपक पिता मुन्नालाल कुमावत चला रहा है। उसके साथ राहुल पिता गुणवतलाल कुमावत बैठा है। दोनों रेवास देवड़ा, जिला मंदसौर के रहने वाले हैं। सूचना पर नयागांव के निम्बाहेड़ा-नीमच फोरलेन हाईवे पर रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की।

यह भी पढ़ें: LIC Bima Sakhi Yojana: कमाल की है एलआईसी की ये स्कीम.. महिलाओं को हर महीने देगी 7 हजार रुपए, जानें कैसे उठा सकेंगे लाभ 

कार छोड़कर फरार हुए थे आरोपी

MP Crime News: नाकाबंदी देखकर कार चालक ने वाहन मोड़ लिया और इंदिरा कॉलोनी होते हुए रेलवे अंडरब्रिज की ओर भागा। पीछा करने पर आरोपी कार को कच्चे रास्ते पर छोड़कर रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में भाग गए। कार की तलाशी में 200 किलो डोडाचूरा और एक वीवो कंपनी का मोबाइल मिला। एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें:Home Loan EMI: RBI के फैसले का असर… PNB ने घटाई होम और ऑटो लोन की EMI 

दोनों आरोपी मंदसौर से गिरफ्तार

MP Crime News: दोनों आरोपियों पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। फरार आरोपियों की तलाश में टीमें बनाई गईं। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राहुल मंदसौर में है। टीम ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि डोडाचूरा नरेंद्र उर्फ लखन पिता पुरुषोत्तम राठौर ने दिया था। नरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। फरार आरोपी दीपक कुमावत की तलाश जारी है।