मुरैना में दो युवकों को बांधकर पीटा गया, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

मुरैना में दो युवकों को बांधकर पीटा गया, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

मुरैना में दो युवकों को बांधकर पीटा गया, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज
Modified Date: April 7, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: April 7, 2025 7:54 pm IST

मुरैना, सात अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के संदेह में लोगों के एक समूह द्वारा दो युवकों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना चार अप्रैल को हुई जबकि इसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवकों के हाथ-पैर बंधे हुए हैं और लोगों का एक समूह उनकी पिटाई कर रहा है।

 ⁠

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रवि भदौरिया ने बताया कि संदीप जाटव (18) नामक एक युवक ने आरोप लगाया कि वह अपने दोस्त मुन्ना जाटव (22) के साथ सैथरा अहीर गांव गया था, जहां लड़की के परिवारवालों ने उन्हें पकड़ लिया।

भदौरिया के अनुसार संदीप ने दावा किया कि आरोपियों ने उससे एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करवाए जिसमें कहा गया था कि वे लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे और वे इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।

एसडीओपी ने कहा कि संदीप लड़की का सहपाठी था और वह उस समय छुट्टियों के दौरान अपने नाना-नानी से मिलने के लिए गांव आई थी।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसने एक साल से लड़की से बात नहीं की थी और उसके परिवार के सदस्यों ने संदेह के आधार पर उसकी पिटाई की।

एसडीओपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

भाषा ब्रजेन्द्र

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में