आसानी से नहीं होगा ‘बाबा महाकाल’ का दर्शन, अब भक्तों को दर्शन से पहले करना होगा ये काम
आसानी से नहीं होगा 'बाबा महाकाल' का दर्शन! Ujjain Mahakal Mandir Trust Issues New Guidelines for Darshan today
baba mahakal
उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर महाकाल मंदिर प्रंबंध समिति ने कुछ बदलाव किए हैं। नई व्यवस्था के चलते महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग कराना होगी। वहीं जिन श्रद्धालुओं ने दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग नहीं कराई है, उन्हें महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अब सोमवार से सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सवारी के बाद शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन होंगे। मंदिर समिति ने विशेष दर्शन और प्रोटोकॉल के माध्यम से होने वाले दर्शन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को वैक्सीन सर्टिफिकेट या आरटी पीसीआर की जांच रिपोर्ट लगाना अनिवार्य होगी। ऐसा कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हए किया गया है।

Facebook



