उज्जैनवासियों को बड़ी सौगात, महाकाल बाबा की राह होगी आसान, रेलवे स्टेशन से मंदिर तक बनेगा रोपवे
Mahakal temple : मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात दी है।
उज्जैन। Mahakal temple : मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात दी है। अब रेलवे स्टेशन से मंदिर तक रोपवे का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय रोपवे का निर्माण करेगा। रोपवे से श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे । इस कार्य के लिए CM शिवराज ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।
ये भी पढ़ेंः अगले महीने बंद हो जाएगा फेसबुक? यहां के राष्ट्रीय सामंजस्य और एकता आयोग ने दी चेतावनी, कहा- नहीं सुधरे तो…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात को सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हमने आग्रह किया था रोपवे की स्वीकृति दी जाए और मंत्री गडकरी ने तत्काल स्वीकृति देकर उज्जैन की जनता को बड़ी सौगात दी है।
ये भी पढ़ेंः JSSC 2022 : लैब असिस्टेंट बनने का शानदार मौका, ये लोग कर सकेंगे अप्लाई, देखें आवेदन प्रक्रिया की डिटेल्स
उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंचने के लिए रोप वे का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया , महापौर मुकेश टटवाल , विवेक जोशी, इकबाल सिंह गांधी मौजूद रहे।

Facebook



