Ujjain Crime News: शादी के दौरान अजीबोगरीब वाक्या! चटनी गिराकर भटकाया दुल्हन की मां का ध्यान, फिर.. दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम

Ads

उज्जैन के तिरुपति गार्डन में चल रहे शादी समारोह की खुशी उस समय अफरातफरी में बदल गई, जब सांसी गिरोह के एक सदस्य ने टमाटर की चटनी गिराकर दुल्हन की मां को विचलित किया और मौका मिलते ही लाखों के आभूषण और नकदी से भरा पर्स गायब कर दिया, CCTV फुटेज ने पूरे खेल का पर्दाफाश कर दिया।

Ujjain Crime News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शादी में ध्यान भटका कर की बड़ी चोरी।
  • CCTV फुटेज की तस्वीरों ने खोला राज।
  • पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आभूषण बरामद।

Ujjain Crime News: उज्जैन: मध्य प्रदेश के शहर उज्जैन में शादी समारोहों को निशाना बनाने वाले सांसी गिरोह की हरकतें एक बार फिर सामने आई हैं। इस बार दुल्हन की मां को टमाटर की चटनी गिराकर विचलित किया गया और मौका पाते ही आरोपी सोने-चांदी के आभूषण और नकदी से भरा पर्स उड़ा ले गए। घटना 1 नवंबर 2025 की है, जिसकी एफआईआर थाना जीवाजीगंज में दर्ज कर ली गई है।

कैसे हुई पूरी घटना?

जानकारी के अनुसार, बबिता जुनवाल पति कमल जुनवाल की बेटी प्रिया का शादी समारोह तिरुपति गार्डन, मंगलनाथ रोड पर चल रहा था। बारात शारदा होम्स कॉलोनी, आगर रोड, उज्जैन से आई थी। रिसेप्शन के दौरान दूल्हा-दुल्हन मंच पर मौजूद थे और बबिता अपनी बहू राखी के साथ गार्डन में कुर्सी पर बैठी थीं।

इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी साड़ी पर टमाटर की चटनी डाल दी। जब वो कपड़े साफ करने उठीं और थोड़ी देर बाद लौटीं तो उनका पर्स वहां से गायब था। पर्स में सोने के 02 जोड़ी टॉप्स, सोने का 01 नाक का काटा, सोने का 01 मंगलसूत्र, चांदी की 01 जोड़ी पायल, चांदी की 06 बिछियाँ, नकद 10,000 रुपए, कुल मिलाकर करीब 2 लाख रुपए से अधिक का माल चोरी हुआ।

CCTV में युवक एक बच्चे के साथ दिखा

थाना प्रभारी विवेक कनोडिया के अनुसार CCTV फुटेज में काली जैकेट पहने एक युवक और उसके साथ एक बच्चा दिखाई दिया, जो महिला का पर्स उठाकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुआ। प्रारंभिक जांच में मामला सांसी गिरोह की करतूत होने की पुष्टि हुई। CCTV के आधार पर युवक की पहचान राजगढ़ जिले के ग्राम गुलखेड़ी निवासी राज पिता प्रहलाद सिसौंदिया (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई।

पुलिस की कार्यवाई

पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वो फरार हो गया। घर की तलाशी में चोरी गया सामान बरामद किया गया, जिसमें सोने-चांदी के सभी आभूषण और 10,000 रुपए की नगदी सहित चोरी में उपयोग किया गया बैग बरामद किया है। बरामद माल की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। दबिश के बाद से आरोपी राज सिसौंदिया फरार है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें

यह चोरी की घटना कहाँ हुई?

यह घटना उज्जैन के तिरुपति गार्डन, मंगलनाथ रोड स्थित एक शादी समारोह में हुई।

चोरी कैसे की गई?

दुल्हन की मां की साड़ी पर टमाटर की चटनी गिराकर उन्हें विचलित किया गया और उनके लौटने से पहले सोने-चांदी के आभूषण और नकदी से भरा पर्स गायब कर दिया गया।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

CCTV के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसके घर दबिश देकर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है, लेकिन आरोपी अभी फरार है।