Reported By: Indresh Suryavanshi
,Ujjain Crime News / Image Source: IBC24
Ujjain Crime News: उज्जैन: मध्य प्रदेश के शहर उज्जैन में शादी समारोहों को निशाना बनाने वाले सांसी गिरोह की हरकतें एक बार फिर सामने आई हैं। इस बार दुल्हन की मां को टमाटर की चटनी गिराकर विचलित किया गया और मौका पाते ही आरोपी सोने-चांदी के आभूषण और नकदी से भरा पर्स उड़ा ले गए। घटना 1 नवंबर 2025 की है, जिसकी एफआईआर थाना जीवाजीगंज में दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार, बबिता जुनवाल पति कमल जुनवाल की बेटी प्रिया का शादी समारोह तिरुपति गार्डन, मंगलनाथ रोड पर चल रहा था। बारात शारदा होम्स कॉलोनी, आगर रोड, उज्जैन से आई थी। रिसेप्शन के दौरान दूल्हा-दुल्हन मंच पर मौजूद थे और बबिता अपनी बहू राखी के साथ गार्डन में कुर्सी पर बैठी थीं।
इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी साड़ी पर टमाटर की चटनी डाल दी। जब वो कपड़े साफ करने उठीं और थोड़ी देर बाद लौटीं तो उनका पर्स वहां से गायब था। पर्स में सोने के 02 जोड़ी टॉप्स, सोने का 01 नाक का काटा, सोने का 01 मंगलसूत्र, चांदी की 01 जोड़ी पायल, चांदी की 06 बिछियाँ, नकद 10,000 रुपए, कुल मिलाकर करीब 2 लाख रुपए से अधिक का माल चोरी हुआ।
थाना प्रभारी विवेक कनोडिया के अनुसार CCTV फुटेज में काली जैकेट पहने एक युवक और उसके साथ एक बच्चा दिखाई दिया, जो महिला का पर्स उठाकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुआ। प्रारंभिक जांच में मामला सांसी गिरोह की करतूत होने की पुष्टि हुई। CCTV के आधार पर युवक की पहचान राजगढ़ जिले के ग्राम गुलखेड़ी निवासी राज पिता प्रहलाद सिसौंदिया (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वो फरार हो गया। घर की तलाशी में चोरी गया सामान बरामद किया गया, जिसमें सोने-चांदी के सभी आभूषण और 10,000 रुपए की नगदी सहित चोरी में उपयोग किया गया बैग बरामद किया है। बरामद माल की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। दबिश के बाद से आरोपी राज सिसौंदिया फरार है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।