Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
उज्जैन। Ujjain Road Accident: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक खबर सामने आई है जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया गया कि, घटना आगर-पानबिहार रोड पर घटिया थाना क्षेत्र में हुई है। इस हादसे के बाद पुलिस दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा।
Read More: Durg Road Accident News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बता दें कि, घटना घटिया थाना क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंद दिया। जिससे की दोनों ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने कार आग लगा दी। हादसा आगर-पानबिहार रोड पर हुआ। जिसके बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल देखा गया।
Ujjain Road Accident: वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेजा और कार सवार की जांच शुरू की। साथ ही आक्रोशित लोगों को शांत करवा कर कार्रवाई की बात की।