Reported By: Indresh Suryavanshi
,Actress Divya Dutta/Image Source: IBC24
उज्जैन: Actress Divya Dutta: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या दत्ता सोमवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचीं और भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे नंदी हॉल (नंदी मंडप) में बैठकर बाबा महाकाल की दद्योतक आरती में शामिल हुईं। आरती के दौरान दिव्या दत्ता पूरी तरह भक्ति भाव में लीन दिखाई दीं। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में भी विधिवत पूजन और अभिषेक किया। उन्होंने जल, दूध और बेलपत्र से भगवान शिव का अभिषेक कर देश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
आरती और पूजन के उपरांत मीडिया से चर्चा में दिव्या दत्ता ने कहा, “बाबा महाकाल के दर्शन कर जो आनंद और शांति की अनुभूति होती है, वह शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती। यहां की ऊर्जा अद्भुत है और यह स्थान वास्तव में आत्मा को शांति देने वाला है।” उन्होंने आगे कहा कि महाकाल मंदिर प्रबंधन और स्टाफ की मदद से उन्हें बहुत सुगमता और व्यवस्थित रूप से दर्शन का अवसर मिला, जिसके लिए उन्होंने मंदिर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
Actress Divya Dutta: दिव्या दत्ता ने यह भी बताया कि उज्जैन में आयोजित लाइट एंड साउंड शो के दौरान उनकी आवाज का उपयोग किया जाता है, जो उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “लाइट एंड साउंड शो में मेरी आवाज के माध्यम से बाबा महाकाल की गाथा का हिस्सा बनना अपने आप में सौभाग्य है।”