Ujjain News: महाकाल मंदिर में लगी सुरक्षाकर्मियों की क्लास, टीआई ने श्रद्धालुओं से सभ्य और बेहतर व्यवहार करने की दी ट्रेनिंग

Ujjain News: महाकाल मंदिर में लगी सुरक्षाकर्मियों की क्लास, टीआई ने श्रद्धालुओं से सभ्य और बेहतर व्यवहार करने की दी ट्रेनिंग

Ujjain News: महाकाल मंदिर में लगी सुरक्षाकर्मियों की क्लास, टीआई ने श्रद्धालुओं से सभ्य और बेहतर व्यवहार करने की दी ट्रेनिंग

Ujjain News/ Image Credit: IBC24

Modified Date: May 30, 2025 / 05:30 pm IST
Published Date: May 30, 2025 5:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाकाल थाना प्रभारी ने सुरक्षाकर्मियों की क्लास ली।
  • श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार के तौर-तरीके सिखाए।
  • इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महाकाल मंदिर की गरिमा को बनाए रखना।

उज्जैन। Ujjain News:  महाकाल मंदिर, जो देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। वहां आए दिन सुरक्षाकर्मियों और दर्शनार्थियों के बीच होने वाले विवाद अब प्रशासन की विशेष चिंता का विषय बन चुके हैं। मंदिर की छवि को इन घटनाओं से होने वाले नुकसान को रोकने और श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अब सुरक्षाकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। महाकाल थाना प्रभारी (टीआई) गगन बादल ने इस दिशा में पहल करते हुए सुरक्षाकर्मियों की क्लास ली और उन्हें श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार के तौर-तरीके सिखाए।

Read More: Surguja Abortion Case: मौत बांट रही हैं मेडिकल दुकानें! नाबालिगों को दी गई गर्भपात की गोलियां, 48 घंटे में दो की मौत

पहले दिन करीब 100 सुरक्षाकर्मियों को यह प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हें बताया गया कि, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से कैसे संवाद करना चाहिए, कैसे उनकी मदद करनी है और नियमों की जानकारी किस तरह से शालीनता से दी जाए। इस कदम की पृष्ठभूमि में ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना का वह वायरल वीडियो है, जिसमें उन्होंने मंदिर के एक सुरक्षाकर्मी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था। नैना अपने पति के साथ 20 मई को महाकाल दर्शन के लिए पहुंची थीं, लेकिन मंदिर के अंदर एक सुरक्षाकर्मी से हुए कथित दुर्व्यवहार से आहत होकर दर्शन किए बिना लौट गईं।

 ⁠

Read More: Pendra Gang Rape: घर जा रही महिला को देख बिगड़ी दरिंदो की नीयत, सुनसान इलाके में ले जाकर सभी ने बारी-बारी किया रेप

Ujjain News:  नैना ने यह अनुभव अपने सोशल मीडिया अकाउंट “YATRIACTORS” पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो पर 25 हजार से अधिक कमेंट्स आए, जिसमें लोगों ने मंदिर की व्यवस्था और सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार पर सवाल खड़े किए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई गगन बादल ने एएसआई चंद्रभान सिंह के साथ मंदिर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की शिफ्ट बदलने से पहले सभी को एकत्रित कर विशेष ट्रेनिंग दी। टीआई गगन बादल ने बताया कि, सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं से सम्मानपूर्वक व्यवहार, सवाल पूछने पर संयमित जवाब देने, मंदिर के नियमों को शालीनता से समझाने और फोटो-वीडियो बनाने से मना करने के दौरान संयम बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महाकाल मंदिर की गरिमा को बनाए रखना और यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को एक सकारात्मक अनुभव देना है।

 


लेखक के बारे में