Ujjain News: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तोड़ेगा सभी निवेश सम्मेलनों के रिकॉर्ड..! सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान
Ujjain News: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तोड़ेगा सभी निवेश सम्मेलनों के रिकॉर्ड..! सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान |
MP Budget Session 2025 Live | Source : Mohan Yadav X Handle
- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगी।
- मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाला यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट अब तक के सभी निवेश सम्मेलनों के रिकॉर्ड तोड़ेगा।
- CM ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और उज्जैन के विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
उज्जैन। CM Dr. Mohan Yadav in Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने कालिदास अकादमी परिसर में एक निजी संस्था के कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और उज्जैन के विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाला यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट अब तक के सभी निवेश सम्मेलनों के रिकॉर्ड तोड़ेगा।
सीएम कहा, “मुझे खुशी है कि कई बड़े निवेशक मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं, जिनमें उज्जैन भी शामिल है।” इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकाल वन परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि उज्जैन में भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले का उल्लेख करते हुए कहा कि आगामी सिंहस्थ महापर्व के लिए ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिससे श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के मेले का आनंद ले सकें।

Facebook



