Nagchandreshwar Temple Ujjain: नाग पंचमी पर साल में एक बार खुला नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, 24 घंटे तक होंगे दर्शन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Nagchandreshwar Temple Ujjain: नाग पंचमी पर साल में एक बार खुला नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, 24 घंटे तक होंगे दर्शन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Nagchandreshwar Temple Ujjain: नाग पंचमी पर साल में एक बार खुला नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, 24 घंटे तक होंगे दर्शन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Nagchandreshwar Temple Ujjain/Image Source: IBC24

Modified Date: July 29, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: July 29, 2025 12:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नाग पंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के पट खुले,
  • लाखों श्रद्धालु पहुंचे दर्शन के लिए,
  • महंत विनीतगिरी महाराज ने किया पूजन-अभिषेक,

उज्जैन: Nagchandreshwar Temple Ujjain: श्रावण मास की पावन नाग पंचमी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट मंगलवार मध्यरात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में परंपरागत विधि-विधान के साथ खोले गए। वर्ष में केवल एक बार खुलने वाले इस दिव्य मंदिर के दर्शन का सौभाग्य लाखों श्रद्धालुओं को मिलता है।

Read More : राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी

Nagchandreshwar Temple Ujjain: पट खुलते ही सबसे पहले पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा श्री महाकालेश्वर मंदिर के महंत श्री विनीतगिरी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन, अभिषेक और श्रृंगार किया। इसके पश्चात नागचंद्रेश्वर शिवलिंग का विधिवत अभिषेक कर विशेष पूजा संपन्न की गई। इस शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री एवं उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के कई उच्चाधिकारी भी मंदिर परिसर में उपस्थित रहे और उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

 ⁠

Read More : सांसद चंद्रशेखर के सामने आई इकरा हसन तो ऐसा था रिएक्शन.. फ़ौरन मिला इस बात का साथ, देखें आप भी

Nagchandreshwar Temple Ujjain: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति और जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु एयरो ब्रिज, बैरिकेडिंग और अलग-अलग प्रवेश व निकास मार्ग बनाए गए हैं। मंदिर परिसर और उसके आसपास 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की सहायता से निगरानी की जा रही है, जबकि सुरक्षा के लिए 1900 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर वर्ष में केवल नाग पंचमी के दिन ही 24 घंटे के लिए खुलता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव नागराज के साथ विशेष रूप से दर्शन देते हैं और उनके दर्शन मात्र से जीवन में समस्त दोष समाप्त होते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।