Iqra Hasan Viral Image: सांसद चंद्रशेखर के सामने आई इकरा हसन तो ऐसा था रिएक्शन.. फ़ौरन मिला इस बात का साथ, देखें आप भी
चंद्र शेखर आजाद 'रावण' ने आगे लिखा, "यह हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही और जनउत्तरदायित्वहीन व्यवस्था द्वारा की गई हत्या है। वर्षों से जर्जर भवन की अनदेखी, शिक्षा व्यवस्था को दी जाने वाली उपेक्षा और ग्रामीण बच्चों की जान की कोई कीमत न समझने वाली सोच ने इन मासूमों की जान ले ली।
Iqra Hasan Viral Video Today || Image- IBC24 News File
- इकरा हसन ने संसद में लिया विरोध प्रदर्शन में भाग।
- झालावाड़ स्कूल हादसे पर चंद्रशेखर ने उठाई आवाज।
- जर्जर स्कूल भवन गिरा, सात बच्चों की मौत।
Iqra Hasan Viral Image Today: नई दिल्ली: इन दिनों संसद का मानसून सत्र जरी है। इस हंगामेदार सत्र में हर दिन विपक्षी दल के नेता किसी न किसी मुद्दे पर सत्तादल की घेराबंदी कर रहे है। सत्र के शुरुआत में बिहार में जारी SIR पर जमकर हंगामा हुआ। फिलहाल दो दिनों से संसद में पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा जारी है तो इस बीच नगीना के संसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने संसद के बाहर राजस्थान के झालवाड़ में स्कूल हादसे में मारे गये बच्चों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मसले पर उन्होंने संसद परिसर में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया है।
‘हम तो पाठशाला समझ रहे थे’
इस दौरान एक रोचक वाकया सामने आया। दरअसल जिस समय वह प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन पहुंच गईं। चंद्रशेखर ने उन्हें भी पोस्टर थमा। पोस्टर हाथ में लेते हुए इकरा मुस्कुराती नजर आईं। इस पोस्टर पर लिखा था कि, ‘हम तो पाठशाला समझ रहे थे, ये तो आपकी मृत्युशाला थी। मृतक छात्र झालावाड़।’
7 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत
Iqra Hasan Viral Image Today: इस विरोध प्रदर्शन के साथ ही सांसद चंद्रशेखर ने बच्चों के लिए न्याय की मांग की है। उन्होएँ अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि, “झालावाड़ के मासूमों को न्याय दो। 25 जुलाई को राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित मनपसंद गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीपलोदी का जर्जर भवन अचानक ढह गया। इस हृदयविदारक हादसे में 7 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, और 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं- ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।”
झालावाड़ के मासूमों को न्याय दो।
25 जुलाई को राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित मनपसंद गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीपलोदी का जर्जर भवन अचानक ढह गया। इस हृदयविदारक हादसे में 7 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, और 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं —… pic.twitter.com/94mmyUveU6
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) July 28, 2025
हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही
चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने आगे लिखा, “यह हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही और जनउत्तरदायित्वहीन व्यवस्था द्वारा की गई हत्या है। वर्षों से जर्जर भवन की अनदेखी, शिक्षा व्यवस्था को दी जाने वाली उपेक्षा और ग्रामीण बच्चों की जान की कोई कीमत न समझने वाली सोच ने इन मासूमों की जान ले ली। आज संसद भवन परिसर में तख्ती के साथ किया गया शांतिपूर्ण प्रदर्शन केवल विरोध नहीं, व्यवस्था को झकझोरने की चेतावनी है।” इसी तरह इकरा हसन ने भी तख्ती थमने का फोटो अपने ‘एक्स’ पर साझा किया है।
— Iqra Hasan (@IqraMunawwar_) July 28, 2025

Facebook



