Ujjain News

Ujjain News: अब महाकाल मंदिर में कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा अनिवार्य, SP ने मंदिर प्रबंध समिति को लिखा पत्र

Ujjain News: अब महाकाल मंदिर में कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा अनिवार्य, SP ने मंदिर प्रबंध समिति को लिखा पत्र

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 06:25 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 6:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • SP ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को पत्र लिखा ।
  • मंदिर में कर्मचारी रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा।
  • मंदिर के 8 से अधिक कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज हुआ था, जिस वजह से ये फैसला लिया गया।

उज्जैन।Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक खबर आई है जहां SP ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, मंदिर में नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारियों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने की बात कही। बता दें कि, यह फैसला मंदिर के 8 से अधिक कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज होने के बाद लिया गया है। इन कर्मचारियों को लगभग 90 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद जमानत मिली है।

Read More: Digvijay Singh Latest News: गद्दार वाले पोस्टर पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर दिया ऐसा बयान

मामले में पुलिस प्रशासन का कहना है कि, भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए यह कदम आवश्यक है। सत्यापन प्रक्रिया के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि, मंदिर परिसर में सेवा देने वाले व्यक्ति कानून का पालन करने वाले और विश्वसनीय हों।

Read More: Sex Racket: मकान में सजा था जिस्म का बाजार, कैमरे की निगरानी में चल रहा था कारोबार, अंदर का नजारा देख खुद एसपी के उड़े होश

Ujjain News: वहीं मंदिर समिति को निर्देश दिया गया है कि, किसी भी नए कर्मी की भर्ती से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए और आवश्यक अनुमति प्राप्त की जाए। बता दें कि, यह प्रक्रिया केवल मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।

महाकाल मंदिर में कर्मचारियों की नियुक्ति से पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा, यह नियम कब से लागू हुआ है?

यह नियम हाल ही में तब लागू किया गया जब मंदिर के 8 कर्मचारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए और वे 90 दिन की न्यायिक हिरासत में रहे।

क्या यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया सभी कर्मचारियों पर लागू होगी?

हां, मंदिर में भविष्य में नियुक्त किए जाने वाले सभी नए कर्मचारियों पर यह नियम अनिवार्य रूप से लागू होगा।

वेरिफिकेशन प्रक्रिया कौन कराएगा और इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?

इस प्रक्रिया की जिम्मेदारी मंदिर प्रबंध समिति की होगी, जो पुलिस विभाग से समन्वय कर यह कार्य कराएगी।