Publish Date - April 16, 2025 / 06:25 PM IST,
Updated On - April 16, 2025 / 06:25 PM IST
Ujjain News। Image Credit: IBC24 File Image
HIGHLIGHTS
SP ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को पत्र लिखा ।
मंदिर में कर्मचारी रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा।
मंदिर के 8 से अधिक कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज हुआ था, जिस वजह से ये फैसला लिया गया।
उज्जैन।Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक खबर आई है जहां SP ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, मंदिर में नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारियों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने की बात कही। बता दें कि, यह फैसला मंदिर के 8 से अधिक कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज होने के बाद लिया गया है। इन कर्मचारियों को लगभग 90 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद जमानत मिली है।
मामले में पुलिस प्रशासन का कहना है कि, भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए यह कदम आवश्यक है। सत्यापन प्रक्रिया के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि, मंदिर परिसर में सेवा देने वाले व्यक्ति कानून का पालन करने वाले और विश्वसनीय हों।
Ujjain News: वहीं मंदिर समिति को निर्देश दिया गया है कि, किसी भी नए कर्मी की भर्ती से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए और आवश्यक अनुमति प्राप्त की जाए। बता दें कि, यह प्रक्रिया केवल मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।