शर्मसार.. आश्रम के ही आचार्यों ने तीन नाबालिगों को बनाया यौन शोषण का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा
शर्मसार.. आश्रम के ही आचार्यों ने तीन नाबालिगों को बनाया यौन शोषण का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा dandi ashram me yon shoshan
dandi ashram mein yon shoshan
उज्जैन। मध्यप्रदेश में स्थित बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक मामला सामने आया है, जहां आश्रम के ही दो आचार्यों पर 3 नाबालिग किशोर से यौन शोषण का आरोप लगा है। पीड़ित नाबालिगों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। वहीं, अब इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
Read more: Radhika Khera Vivad Chhattisgarh: कांग्रेस कार्यालय में ही राधिका खेरा को कहे अपशब्द! किसी ने नहीं पोंछे आंसू, जानें क्रमवार पूरा घटनाक्रम
यह पूरा मामला बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम का है, जहां पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले में तीन नाबालिग किशोरों के साथ आश्रम के ही दो आचार्य ने इन किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य किया। मामले को लेकर महाकाल थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत राठौड़ ने बताया है कि बीती रात आश्रम से दो नाबालिक किशोर थाने आए थे, जिन्होंने आश्रम के दो आचार्य पर अप्राकृतिक कृत्य और यौन शोषण का आरोप लगाया जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर जांच की जा रही है।
Read more: Business Idea: इस फसल की खेती करने से होगी बंपर कमाई, हजारों में है 1 किलो की कीमत, आप भी कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा
पूरी घटना को लेकर पीड़ित नाबालिक किशोर की मां का कहना है कि घटना को लेकर मेरे बेटे द्वारा यह बताया गया है कि गुरुकुल के आचार्यों द्वारा मेरे साथ बर्बरता पूर्वक शारीरिक संबंध बनाए गए। वहीं, पूरी घटना घर वालों को बताने का कहने पर आश्रम के आचार्यों द्वारा बच्चों को डराया धमकाया भी जा रहा है। बीते दिनों जब अन्य पीड़ित बच्चों के माता-पिता आश्रम आए तो उनके नंबर से मेरे बेटे ने फोन कर मुझे इस घटना से अवगत कराया, इसके बाद हमारे द्वारा थाने पहुंचकर थाने पर सूचना दी गई।

Facebook



