Father Murdered Son In Ujjain: पिता को रास नहीं आई बेटे की ये हरकत, फिर किया जानलेवा हमला, मामले को छुपाने परिजनों ने किया ये कांड |

Father Murdered Son In Ujjain: पिता को रास नहीं आई बेटे की ये हरकत, फिर किया जानलेवा हमला, मामले को छुपाने परिजनों ने किया ये कांड

Father Murdered Son In Ujjain: पिता को रास नहीं आई बेटे की ये हरकत, फिर किया जानलेवा हमला, मामले को छुपाने परिजनों ने किया ये कांड

Edited By :   |  

Reported By: Farooq Memon

Modified Date:  January 3, 2024 / 01:47 PM IST, Published Date : January 3, 2024/1:47 pm IST

विजय नीमा, उज्जैन।

Father Murdered Son In Ujjain: जयसिंहपुरा में घर पर शराब पीकर आए बेटे को पिता ने चाकू मार दिया। जिसके बाद बेटे की मौत के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचित किए चक्रतीर्थ पर पहुंचे। जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर अंतिम संस्कार से पहले शव को भेजा पीएम रुम। वहीं महाकाल थाना सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जय सिंह पूरा के बंसी बाड़ा में रहने वाले 26 वर्षीय संजू सोलंकी के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना मिली की युवक की हत्या कर उसे जलाने ले जाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतिम संस्कार से पहले महाकाल थाना पुलिस ने संजू के शव को बरामद कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

ED Action on Arvind Kejriwal : ईडी मामले में अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा-‘दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली नजर आती है…’ 

घर पर ही की युवक की पट्टी

वहीं पुलिस ने मामले में सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि संजू सोमवार रात को 11:30 बजे शराब पीकर घर लौटा था। इस दौरान उसके पिता कैलाश सोलंकी और संजू का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया। परिवार वाले उसे लेकर पास ही के एक अस्पताल पहुंचे लेकिन वो बंद था, जिसके बाद परिवार वाले संजू को घर ले आए और उसके घाव पर बैंडेज की पट्टी लगाकर उसे सुला दिया। सुबह जब उठे तो संजू को होस आया तो वह उल्टीया कर रहा था। जिस पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे। इस दौरान देवास गेट के समीप संजू ने दम तोड़ दिया।

CM Mohan Yadav cabinet meeting: सीएम मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक आज, होंगे कई अहम मुद्दों पर चर्चा, दे सकते हैं करोड़ों की सौगात

आरोपी की तलाश में गठित की टीम

Father Murdered Son In Ujjain: परिजन जब उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए कहा तो परिजन वहां से बिना किसी को बताएं संजू के शव को अपने घर ले आए जिसके बाद परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार करने शमशान ले गए। जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जब परिजनों से सख्ती से पूछताछ तो पूरे मामले का खुलासा हुआ जिस पर मृतक के पिता को आरोपी बनाया गया है। जिसके बाद आरोपी कैलाश मौके से फरार बताया जा रहा है जिसको लेकर टीम घटित की गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं बताया गया कि मृतक संजू मिस्त्री का कार्य करता है और उसकी दो बेटियां हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें