Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसा BJP विधायक का बेटा, रोकने पर कर्मचारी को दी धमकी, पांच मिनट तक की पूजा-अर्चना
Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसा BJP विधायक का बेटा, रोकने पर कर्मचारी को दी धमकी, पांच मिनट तक की पूजा-अर्चना
Ujjain News/Image Source: IBC24
- उज्जैन महाकाल मंदिर में विवाद,
- महाकाल गर्भगृह में बिना अनुमति पहुंचे BJP विधायक का बेटा,
- रोकने पर कर्मचारी को धमकाने का आरोप
उज्जैन: Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश को लेकर एक विवाद सामने आया है। आरोप है कि इंदौर-3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश किया और जब एक मंदिर कर्मचारी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसे कथित तौर पर धमकाया गया।
Ujjain News: घटना सोमवार तड़के भस्म आरती के बाद की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा रविवार रात उज्जैन पहुंची थी। सोमवार सुबह लगभग ढाई बजे वे अपने समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनका बेटा रुद्राक्ष भी उनके साथ था।
Read More : ये है जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की असली वजह? भरे सदन में जेपी नड्डा ने कही थे ये बात, सामने आया वीडियो
Ujjain News: मंदिर प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति केवल विधायक गोलू शुक्ला को दी गई थी लेकिन रुद्राक्ष शुक्ला ने भी अंदर जाकर करीब पांच मिनट तक पूजा-अर्चना की। मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे द्वारा रोके जाने पर कथित तौर पर उसे धमकाया गया।

Facebook



