Ujjain 3 Panchayat Name Changed: बदले गए इन तीन पंचायतों के नाम, सीएम ने किया ऐलान, कहा – “खटकता है मौलाना नाम..”
Ujjain 3 Panchayat Name Changed: बदले गए इन तीन पंचायतों के नाम, सीएम ने किया ऐलान, कहा - "खटकता है मौलाना नाम.."
Ujjain 3 Panchayat Name Changed। Photo Credit- IBC24
Ujjain 3 Panchayat Name Changed: इंद्रेश सूर्यवंशी, उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले की तीन पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गजनी खेड़ी पंचायत का नाम चामुंडा माता नगरी, मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर, और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “एक गांव का नाम मौलाना है, जो खटकता है। हमें समझ नहीं आता कि इस नाम का गांव से क्या संबंध है। नाम लिखने पर भी पेन अटकता है।”
बता दें कि, यह घोषणा रविवार को उज्जैन के बड़नगर में सीएम राइस स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि, यह स्कूल पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। नाम बदलने पर जोर मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “जब मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो हमारी पंचायतों के नाम क्यों नहीं बदले जा सकते?”
सीएम मोहन यादव ने यह भी बताया कि, गजनी खेड़ी पंचायत को अब चामुंडा माता नगरी के नाम से जाना जाएगा और वहां विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। विकास योजनाओं की घोषणा नाम परिवर्तन के साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधित क्षेत्रों में विकास कार्यों के निर्देश भी दिए। इस पहल को क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय भावनाओं के अनुरूप बताया गया।

Facebook



