Ujjain News: रहम की भीख मांगता रहा युवक, चारों ओर से पीटते रहे ग्रामीण, देखें वीडियो

Video of brutally beating young man in Ujjain goes viral Ujjain News: रहम की भीख मांगता रहा युवक, चारों ओर से पीटते रहे ग्रामीण

Modified Date: July 21, 2023 / 04:51 pm IST
Published Date: July 21, 2023 4:50 pm IST

Video of brutally beating young man in Ujjain goes viral

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन के गांव डाबला रेहवारी में एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। वीडियो में अजय सिंह नामक युवक के साथ कुछ ग्रामीण मारपीट कर रहे हैं। वहीं, अजय सिंह गांव भान बड़ोदिया का रहने वाला बताया जा रहा है।

READ MORE: ‘जेल हमारा सुसराल… और हथकड़ी हमारा जेवर’, थाने के अंदर अपराधियों ने बनाई Reel, देखें वीडियो 

पीड़ित युवक राजपूत समाज का बताया जा रहा है और जो लोग मारपीट कर रहे हैं। लोग युवक को जातिगत ताना भी मारते हुए भी उसकी पिटाई कर रहे थे। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई के बाद उसे गांव से बाहर फेंक दिया गया, जिसके बाद सूचना मिलने पर परिजन युवक को उपचार करने के बाद घर लेकर गए। वहीं, युवक के घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसका शव कुएं में मिला।

 ⁠

READ MORE: घर बनवाने का सुनहरा अवसर, औंधे मुंह गिरा सरिया का दाम, सीमेंट और ईंट भी हुई सस्ती! यहां देखें ताजा रेट

खास बात तो यह है कि शुक्रवार को जब इस संबंध में एडिशनल एसपी आकाश भूरिया और थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान से चर्चा की गई तो उन्हें मामला संज्ञान में नहीं था। एडिशनल एसपी का कहना है कि परिजन यदि शिकायत करवाएंगे तो कार्रवाई होगी। हालांकि पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। साक्ष्य मांगे गए हैं, इसी के आधार पर वैधानिक कार्यवाही होगी।  IBC24 से इंद्रेश सूर्यवंशी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में