Viral Video : कार की छत पर खुल्लम खुल्ला ऐसा काम करते दिखे युवक-युवती, नहीं आई कोई लाज-शर्म, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video : कार की छत पर खुल्लम खुल्ला ऐसा काम करते दिखे युवक-युवती, नहीं आई कोई लाज-शर्म, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
car video of young man and girl
उज्जैन से इंद्रेश सूर्यवंशी की रिपोर्ट
car video of young man and girl : उज्जैन। शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार शुक्रवार की दरिमियानी रात का एक वीडियो जिसमें युवक और युवतियां कार के ऊपर चढ़कर व कार के गेट की खिड़की में से निकल कर चलती गाड़ी पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो अब शनिवार को तेजी से वायरल हुआ है।
car video of young man and girl :मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने संज्ञान लिया और उज्जैन पासिंग गाड़ी के चालक व यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले युवक युवतियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाईं की बात कही है। हादसों को न्योता देते बच्चो के विरुद्ध चालानी कार्रवाईं इसलिए भी जरूरी है। क्योंकि जिस मार्ग से यह निकल रहे हैं उसे पर कुछ ही देर पहले एक भीषण सड़क हादसा भी हुआ था। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग बाल बाल बचे। नई उम्र के यह युवक युवतियां खुद के साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हुए नजर आ रहे हैं।

Facebook



