Shubman Gill Health Update: शुभमन गिल को लेकर अस्पताल से बड़ी खबर… सामने आया हेल्थ अपडेट, मैच खेलने पर लग सकती है रोक!
Shubman Gill Health Update: शुभमन गिल को लेकर अस्पताल से बड़ी खबर... सामने आया हेल्थ अपडेट, मैच खेलने पर लग सकती है रोक!
Shubman Gill Health Update/Image Source : IBC24
- शुभमन गिल कोलकाता अस्पताल से हुई छुट्टी
- गर्दन की चोट के बाद राहत भरी खबर
- बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में होंगे
कोलकाता: Shubman Gill Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट में लगी गर्दन की चोट के बाद कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गिल अब टीम होटल लौट आए हैं और डॉक्टरों की निगरानी में स्थिर हैं। उन्हें चल-फिरने और गर्दन घुमाने में कोई गंभीर दिक्कत नहीं है, और शुरुआती दर्द अब काफी कम हो गया है।
अस्पताल से हुई छुट्टी (Shubman Gill injury news)
गिल की चोट पहले टेस्ट के दूसरे दिन के अंतिम क्षणों में लगी थी। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद क्रीज़ पर लौटते समय उन्होंने स्लॉग-स्वीप शॉट खेला, जिससे उनके शरीर में जोर का झटका लगा। दर्द से परेशान गिल रिटायर्ड हर्ट हुए और उन्हें तुरंत फिजियो की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। उसी शाम उन्हें एहतियातन सर्वाइकल कॉलर पहनाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गर्दन की चोट के बाद राहत भरी खबर (Shubman Gill fitness report)
Shubman Gill Health Update: फिलहाल गिल टीम होटल में बीसीसीआई मेडिकल यूनिट की निगरानी में रहेंगे। गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उनकी टीम के साथ यात्रा करने का निर्णय उनके स्वास्थ्य और आराम पर निर्भर करेगा। गिल के स्वास्थ्य में सुधार ने टीम और फैंस दोनों को बड़ी राहत दी है।
यह भी पढ़ें
- बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन? जीतन राम मांझी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- राज्यपाल को नीतीश कुमार सौपेंगे इस्तीफ़ा
- दिल्ली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड पकड़ा गया… उमर के साथ मिलकर ऐसे बनाया था खौफनाक प्लान, NIA को मिली बड़ी सफलता
- शिक्षक निकला दरिंदा! नाबालिग छात्रा को इस जगह अकेला पाकर बनाया हवस का शिकार, फिर थानेदार भी मेहरबान… अब SP ने लिया बड़ा एक्शन

Facebook



